शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला महंत में संकुल स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ कार्यशाला का हुआ आयोजन।
ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा
संकुल अंतर्गत कबाड़ से जुगाड़ कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें संकुल महंत अंतर्गत आने वाले सभी शालाओं के शिक्षक व बच्चों ने भाग लिया इस कार्यालय शाला में विभिन्न विषयों पर FLN पर आधारित,शिक्षकों व बच्चों के द्वारा कबाड़ सामग्रियों के माध्यम से कम खर्च पर टी एल एम सामग्री का निर्माण किया गया था । जिसका प्रदर्शनी आयोजित किया गया इस अवसर पर ग्रामीण एवं बच्चों के साथ_ साथ विकासखंड स्रोत समन्वयक श्रीमती ऋषिकांता राठौर, कबाड़ से जुगाड़ नोडल प्रभारी राजेश सूर्यवंशी, असीम धर दीवान, संकुल शैक्षिक समन्वयक श्री दिनेश शुक्ला, धनंजय राठौर (व्याख्याता), बलराम जलतारे, सुदेेश साहू, विकास सिंह, सविता सिंह, चंद्रिका भवानी, राजेश जगत, प्रमोद सिंह, शरद राठौर, रजनी सिंह, सुरेश एक्का, प्रमोद टंडन, देवेंद्र तिवारी, ज्योति भारद्वाज,, बलराम कश्यप, मनिंद्र पाण्डे, राजेश विजय, रमाशंकर मार्बल,यज्ञ कुमारी पटेल, रमेश कंवर,लक्षमण तोमर,मोती कंवर,संध्या सिंह,अनुभा सिंह,हेमलता यादव,रामकृष्ण यादव,अश्विनी तिवारी,अपर्णा गौरहा,नरोत्तम कुर्रे,विश्वनाथ कश्यप,उपस्थित रहे।