News

शारदीय नवरात्रि नौवमी के दिन श्री आशीर्वाद फाउंडेशन के द्वारा 51 कन्याओं की पूजा कर कन्या भोजन कराया गया।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा:: श्री आशीर्वाद फाउंडेशन के द्वारा लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में सेवा कार्य जारी तो है ही साथ साथ इस नवरात्रि में 51 कन्याओं का कन्या भोजन करा कर सबके खुशहाली की कामना की गई । कन्या भोजन के दौरान बच्चियों के पैर धुला कर उनको आलता, कुमकुम लगाया गया तथा पूजा की गई ,भोजन कराया गया तत्पश्चात सभी को उपहार( श्रृंगार के समान ) दिए गए श्री आशीर्वाद फाउंडेशन की प्रदेशाध्यक्ष स्वर्णा गौरहा ने बताया कि – शक्ति के आराधकों के लिए इस दिन कन्याएं साक्षात मां दुर्गा के समान होती हैं। इनकी आराधना करने से मां प्रसन्न होती हैं और मनोकामना पूर्ण करती हैं। नवरात्र में दो वर्ष से दस वर्ष तक की ही कन्याओं का पूजन किया जाना शुभ माना जाता है। शास्त्रों में दो वर्ष की कुमारी, तीन वर्ष की त्रिमूर्त, चार वर्ष की कल्याणी, पांच वर्ष की रोहिणी, छह वर्ष की कालिका, सात वर्ष की शांभवी एवं आठ वर्ष की कन्या को सुभद्रा बताया गया है। ये देवी के वे रूप हैं जिनकी आराधना मात्र से व्यक्ति के सारे क्लेश कट जाते हैं और व्यक्ति परम सुखी हो सत्कामी हो जाता है
(सदैव सहायता हेतु तत्पर )

Back to top button