News

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी चढ़ा अकलतरा पुलिस ने आरोपी को 24 घण्टे के अंदर गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::थाना अकलतरा क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने दिनांक 14.10.22 को थाना अकलतरा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि माह अप्रेल 2022 में सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से ग्राम बाना निवासी भरत कंवर से जान पहचान हुई थी, आरोपी भरत कंवर हाई कोर्ट बिलासपुर में वकील हूं शादी नही हुआ है कहते हुए अपने झांसे में फंसाकर पीडिता को शादी का प्रलोभन देकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया पीड़िता के द्वारा आरोपी को शादी कर अपने घर ले जाने के लिए बोलने पर आरोपी द्वारा शादी की बात को टाल गया, दिनांक 13.10.22 को पीड़िता को पता चला की आरोपी भरत कंवर पूर्व से शादी शुदा है तथा उसके बच्चे है
जिस पर पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 476/2022 धारा 376 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये अकलतरा पुलिस टीम द्वारा तत्काल आरोपी के निवास स्थान पर दबिश देकर घेराबंदी कर आरोपी भरत कंवर उम्र 27 वर्ष निवासी बाना को दिनांक 15.10.22 को गिर0 कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया
आरोपी को गिरफ्तार करने में निरी लखेश केंवट, उनि, गजालाल चन्द्राकर आर. विरेन्द्र भैना एवं म.आर. रश्मि भदौरिया का सराहनीय योगदान रहा।

Back to top button