शादी का झांसा देकर गर्भपात कराने वाले फरार आरोपी का पता बताने वाले को ₹5000 इनाम देने की पुलिस अधीक्षक ने की घोषणा।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::युवती ने एसपी को दिए अपनी शिकायत में कहा है कि जब अभिषेक अग्रवाल के साथ मोहन अग्रवाल भी उसकी आबरू से खेलने की मंशा रखा, तब उसने पुलिस की शरण लेने का निर्णय लिया, लेकिन आरोपियों ने युवती को वीडियो वायरल कर समाज में बेइज्जत करने की धमकी दी। इतना ही नहीं, परिजन न्याय की गुहार लगाते थाने की दहलीज पर चक्कर लगा रहे हैं। पुलिसिया कार्रवाई अपेक्षित नहीं होने के कारण आरोपियों के हौसले बुलंद है और परिजनों को लगातार टार्चर कर रहे हैं।
घटना के समय थी नाबालिग
पीड़िता का आरोप है कि जिस समय अभिषेक अग्रवाल ने उसे बेआबरू किया, उस समय उसकी उम्र 17 वर्ष थी। इस लिहाज से आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जानी चाहिए। क्योंकि पुलिस ने एफआईआर में धारा 376, 354 ही दर्ज किया है। उसने अपने एफआईआर में ही उस समय की उम्र 17 वर्ष ही दर्ज कराया है। इस मामले में पुलिस का पक्ष नहीं आ पाया है। पीड़िता ने एसपी विजय अग्रवाल से गुहार लगाते हुए इस पूरे मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है। जिस पर पुलिस अधिक्षक ने पता बताने वाले व्यक्ति को 5000रुपए ईनाम देने घोषणा किया साथ पता बताने वाले नाम गुप्त रखा रखा जायेगा।