News

शहर वासियों को जल्द मिलेगी लंबित स्विमिंग पूल।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::कलेक्टर के सक्त निर्देशन पर शहरवासियों को जल्द मिलेगी स्विमिंग पूल जिस पर शहर वालो को जल्द सुविधा मिलने वाली है और अब शहर वासियों को तैराकी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा आपको बता दें लंबे समय से चल रहे स्विमिंग पूल के इंतजार अब कुछ महीनों पर खत्म होने वाली है वही आज नगर पालिका अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल,सीएमओ चंदन शर्मा सहित टीम ने निरीक्षण किया और स्विमिंग पूल के ठेकेदार को जल्द पूरा करने का निर्देश भी दिया।
वही इस संबंध में सीएमओ चंदन शर्मा का कहना है कि आने वाले दिवाली तक शहरवासियों को स्विमिंग पूल की सौगात देने की पूरी तरह प्रयासरत है।

Back to top button