News

शहर में चल रहे सुव्यवस्थित टीकाकरण का आयोजन अग्रसेन भवन नैला में चल रहा टीकाकरण का समय 1 दिन और बढ़ाया समिति ने ज्यादा लोगो द्वारा लाभ लेने किया अपील।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::विशाल टीकाकरण अभियान छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स इकाई नैला जांजगीर एवं अग्रसेन सेवा समिति नैला जांजगीर द्वारा विशाल टीकाकरण अभियान दिनांक 18 एवं 19 जुलाई को अग्रसेन भवन में चलाया गया जिसमें प्रथम दिवस पर 487 टीका लगा एवं द्वितीय दिवस पर 778 टीका लगा ।

टीका लगाने के लोगों के उत्साह को देखते हुए यह टीकाकरण अभियान 1 दिन और बढ़ाया गया 20 जुलाई को सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम को 4:00 बजे तक अग्रसेन भवन में सभी वर्गों के लिए टीकाकरण किया जाएगा ।

इस कार्यक्रम को सफल आयोजन बनाने हेतु छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स इन इंडस्ट्री इकाई नैला जांजगीर के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल उपाध्यक्ष अजय गट्टानी, प्रमोद सिंघानिया, विकास सराफ कोषा अध्यक्ष भरत टहलनी सह सचिव सुनील शर्मा सदस्यगण राजेंद्र बंसल, नीलेश झाझरिया, पीयूष सराफ, नीरज शर्मा, अमित शर्मा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम से डॉ पुष्पेंद्र लहरें, डॉक्टर संदीप तिवारी के साथ विनोद यादव, रिता झा, अतुल पांडे, मिथिलेश कश्यप ,माया तिवारी ,दिग्विजय, भगवती पाटले, इंद्र देवांगन एवं अन्य सदस्य गण उपस्थित थे ।

Back to top button