News
वृद्धजन दिवस पर वृद्धाश्रम में महिलाओं को बांटा गया कपड़ा
ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा:: मां मनका दाई मंदिर परिसर में देव सेवा समिति द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में आज नवरात्रि के पावन पर्व व वृद्धजन दिवस के अवसर पर छग महिला कांग्रेस (अनु.जाति विभाग) के प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती शेषराज हरबंश,पारुल,पंखुड़ी,साहिल,
श्रद्धा व गौरव द्वारा महिलाओं को नाइटी व पेटीकोट कपड़ा बांटा गया। इस अवसर पुरुषोत्तम राठौर,अनुराग राठौर,अनुष्का राठौर,देव बर्मन, अगम कुंवर,पार्वती बरेठ,तारकेश्वरी साहू सहित बड़ी संख्या में वृद्धजन उपस्थित रहे।