वीर शहीद ललित खरसन चौक बनाने के लिए जिलाधीश महोदय को सौपा ज्ञापन।
ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::छत्तीसगढ़ के माटीपुत्र वीर शहिद ललित खरसन जी जो की भारत माता की रक्षा करते हुए युद्ध के दौरान नक्सलीयो को लोहा मनवाते हुये हमला के दौरान वीरगति प्राप्त कर शहीद हो गए है जिनके शहादत को यादगार बनाने के लिए जांजगीर बिलासपुर मुख्य मार्ग से पुटपुरा जाने वाले चौक का नामकरण व उनके स्मृति में वीर शहीद ललित खरसन चौक बनाने के लिए युवा सूर्यवंशी समाज जांजगीर चाम्पा छत्तीसगढ़ द्वारा कलेक्टर महोदय जी को ज्ञापन के माध्यम से चौक बनवाने का मांग किया गया जिसमें प्रमुख रूप से हेमंत पैगवार , शिवा चौरसिया ,प्रवीण पैगवार , अभिलाष गढ़ेवाल ,भूपेंद्र,सुधीर,सूरज, रामभरोस ,काशीराम, सुनील,करन, परमेश्वर, हिमांशु,देवेंद्र,तिलक,राजेंद्र,राज, विशाल,अनिल विकास, बसंत,राजू, संदीप, राहुल, मदन सुनील एवं समस्त युवा सूर्यवंशी समाज के कार्यकर्तागण उपस्थित हुए।