News
वीणा वादिनी हाईस्कूल सरखों में विश्व हाथ धुलाई के अवसर पर हुआ स्वच्छता कार्यक्रम
ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::सरखों गांव के वीणा वादिनी हाईस्कूल में विश्व हाथ धुलाई के अवसर पर हुआ स्वच्छता कार्यक्रम जांजगीर चांपा। विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर आज जांजगीर से लगे ग्राम सरखों स्थित वीणावादिनी हाईस्कूल में विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस दौरान स्कूल के शिक्षकों ने उपस्थित विद्यार्थियों को स्वच्छता का महत्व बताया। साथ ही हाथ धुलाई के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया अच्छी तरह से हाथ नहीं धोने के कारण खाना के जरिए बीमारी हमारे शरीर में प्रवेश कर हमें कई तरह से प्रभावित करती है। इसलिए सभी को अच्छी तरह से हाथ धोना चाहिए। शिक्षकों ने स्वच्छता के संबंध में विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक शिक्षिका और विद्यार्थी बड़ी संख्या में मौजूद थे।