विपक्ष पर मानहानि का दावा करें या एफ आई आर आईना दिखाते रहेंगे :भाजपा।
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है गली-गली ,गांव-गांव में इस बात की चर्चा है: नारायण चंदेल।
ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::भ्रष्टाचार के खिलाफ छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई पर राज्य के मुखिया के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि विपक्ष का काम सरकार को आइना दिखाना है भाजपा ने पहले भी यह काम किया है आगे भी करती रहेगी,इसके बदले में अगर सरकार को विपक्ष पर कार्यवाही करनी है तो वह इसके लिए स्वतंत्र है।
चंदेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में गांव गांव ,गली गली में कांग्रेस सरकार द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार की चर्चा है यह सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी है। ईडी एक स्वतंत्र संस्था है ऐसे में अगर वह भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्यवाही कर रही है तो सरकार को तकलीफ नहीं होनी चाहिए।
चंदेल ने कहा कि जिस अधिकारी पर ईडी ने छापा मारा है उसकी शिकायत तो स्वयं कांग्रेस के ही मंत्री ने की थी तो ऐसे में विपक्ष को कोसने से क्या फायदा? छत्तीसगढ़ में प्रशासन का राजनीतिकरण और राजनीति का अपराधीकरण हो चुका है जो बेहद दुखद है।
छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ विपक्ष मुखरता से आवाज उठाता रहा है आगे भी वह अपने कर्तव्य का निर्वहन करते रहेगा वह सरकार द्वारा दी जाने वाली नसीहत और किसी प्रकार की कार्यवाही से कर्तव्य से विमुख नहीं होगा।