डभरा में संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को यथावत हिंदी माध्यम रखने छात्र-छात्राओं उतरे सड़क पर।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::जिला के अंतिम छोर डभरा में हिंदी माध्यम को यथावत रखने सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राए सड़क पर उतर गए है खरसिया चंद्रपुर एवं हसौद मार्ग पर चक्का जाम कर दिए आपको बता दें कि इस स्कूल में कक्षा छठवीं से बारहवीं तक कक्षाएं हिंदी माध्यम में संचालित है,आसपास क्षेत्र के गरीब बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं शासन द्वारा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने से यहां पढ़ रहे बच्चों के सामने भविष्य अधर में लटकती हुई दिखाई दे रहे हैं,ऐसे में छात्र-छात्राएं अपने भविष्य को लेकर बहुत परेशान है छात्र छात्राएं इससे पूर्व प्रशासन के सामने मांग रखी लेकिन प्रशासन इस मांग को अब तक गंभीरता से नहीं लिए इसके वजह से धरना आन्दोलन के माध्यम से अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। क्षेत्र में कोई और अन्य हिंदी स्कूल नहीं होने के कारण यहां पड़ रहा है बच्चों के प्रति सरकार और प्रशासन किसी तरह व्यवस्थाएं नहीं कर पा रहे।











