लम्बे समय से डीजल तस्करों का चल रहा था खेल 3100 लीटर चोरी डीजल भण्डार कर रखने वाले 03 प्रयुक्त वाहन सहित 05 आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा न्यायिक रिमांड पर।
ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::जिला पुलिस की विशेष टीम एवं थाना बलौदा पुलिस की संयुक्त कार्य वाही आरोपियो के कब्जे से चोरी का डीजल 3100 लीटर कीमती 2 लाख 95 हजार रुपया बरामद किया हैं आरोपियों के विरूद्ध धारा 41(1-4) 379 , 285 भादवि के तहत की गई कार्यवाही दिनांक 16.10.22 को थाना बलौदा क्षेत्र में चोरी कर अवैध डीजल भंडारण कर रखने की सूचना प्राप्त होने पर ग्राम बुडगहन एवं सराईताल के कई ठिकानों पर रेड कार्यवाही किया गया जहाँ अवैध डीजल बिक्री हेतु रखा पाया गया
आरोपी रमेश कुमार बरेठ उम्र 20 वर्ष निवासी सराईताल बुडगहन से 800 लीटर डीजल किमती 76,000ध् रूपये एंव घटना में प्रयुक्त वाहन पीकअप टेंकर क्र. सी.जी. 12 ए.आर. 6883 पुराना (किमती- 6,00000) रूपये (2) संतोष कुर्रे उम्र 38 वर्ष निवासी हरदी विशाल हा.मु. डिहारीन मंदिर सराईताल बुडगहन से 1000 लीटर डीजल किमती 95,000ध् रूपये एंव घटना में प्रयुक्त पीकअप कैंपर (पुराना) किमती 4,00000ध् रूपये , (3) कृष्ण कुमार कश्यप उम्र 23 वर्ष निवासी बैजलपुर एवं 04 प्रवीण कुमार कुर्रे उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बिरगहनी दोनो से 500 लीटर डीजल किमती 47,500ध् रूपये एवं घटना में प्रयुक्त बोलरो वाहन क्र. सी.जी. 11 बी.एफ. 2503 किमती 6,लाख रूपये (5) अभिमन्यु कुर्रे उम्र 34 वर्ष निवासी हरदी विशाल हा.मु. डिहारीन मंदिर सराईताल बुडगहन से 800 लीटर डीजल किमती 76,000 रूपये कुल 04 प्रकरण में आरोपियो के कब्जे से 31,00 लीटर डीजल किमती 295,000 रूपये एंव घटना में प्रयुक्त 03 वाहन 02 पीकअप एक बेलेरो किमती 16,00000 रूपये को बरामद किया गया
को न्यायिक रिमांड में भेजा गया हैं अभी कई लोगो की संलिप्तता पर पुलिस कर रही हैं।