लगातार 26घंटा से चल रहा चक्का जाम प्रशासन अब तक निकाल सकी बीच का हल।

नरियरा के शराब दुकान के गार्ड की अज्ञात लोगों ने सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात बेदम पिटाई की, फिर मुंह को तहिए से दबाकर हत्या कर दी। हत्या की सूचना मिलने के बाद मंगलवार की सुबह से परिजनों ने मुलमुला के त्रिमूर्ति चौक में चक्काजाम कर दिया।
मृतक के परिजनों ने मुआवजे के रूप में 1 करोड़ रुपए नकद, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी व हत्या के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। वहीं पुलिस व प्रशासनिक अफसर भी मौके पर मृतक के परिजनों को समझाइश देते हुए बैठे रहे।
जांजगीर-चांपा जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छयडोलिया निवासी महेश्वर शांडिल्य (40) नरियरा की शराब दुकान में गार्ड का काम करता था। सोमवार को उसने ड्यूटी की, फिर रात को खाना खाने के लिए नरियरा के मोटू ढाबा गया था। वहां से वह दुकान आ गया था।
इसके बाद मंगलवार की सुबह जब शराब भट्ठी के कर्मचारी दुकान खोलने गए तो उसकी खून से सनी लाश देखकर हैरत में पड़ गए। हत्या की प्रमुख वजह नरियरा के मोटू ढाबा में किसी से लड़ाई होना बताया जा रहा है। मामले की सूचना पुलिस को स की टीम मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम एक्सपर्ट, डॉग स्क्वायड बुलाकर जांच में जुट गई। इधर घटना की सूचना परिजनों को मिलने के बाद बड़ी संख्या में छहडोलिया के ग्रामीण मुलमुला के त्रिमूर्ति चौक पहुंच गए और बिलासपुर-शिवरीनारायण-जांजगीर रोड को जाम कर दिया। इसके बाद वे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
पुलिस व राजस्व के अधिकारी मृतक के परिजन व ग्रामीणों को मनाने की कोशिश करते रहे लेकिन ग्रामीण 3 मांगों को लेकर डटे रहे। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा 302 के तहत जुर्म दर्ज कर जांच टीम गठित कर दी है।
1 करोड़ मुआवजा व सरकारी नौकरी की डिमांड
मृतक के परिजन एक करोड़ रुपए का मुआवजा, मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी व हत्या के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। सुबह से लेकर अब तक चक्काजाम चल ही रहा है।