News

रेंजागला शहीदों को यादव महासभा ने श्रद्धांजलि।


जांजगीर चांपा:जाज्वल्य न्यूज़ अखिल भारतीय युवा यादव महासभा ने कचहरी चौक जांजगीर के शहीद स्मारक में मोमबती एवं दिया जलाकर रेजांगला में शहीद हुए 120 अहीर भारतीय जवानों को श्रद्धान्जलि अर्पित कर भूतपूर्व सैनिक का सम्मान किया
जिसमे प्रदेश कमेटी की ओर से उपस्थित अखिल भारतीय यादव महासभा के युवा प्रदेशसंगठनमंत्री आशुतोष गोपाल ने बताया कि रेजांगला दिवस पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के जिला मुख्यालय में यादव शोर्य दिवस के रूप में मनाया जा रहा है
आज ही के दिन 18 नवंबर 1962 को हुए भारत और चीन के बीच के युद्ध के दौरान उन 120 सैनिकों के शौर्य पराक्रम (valor of 120 soldiers) को जन-जन तक पहुंचाने व उन वीर सैनिकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के उद्देश्य प्रतिवर्ष 18 नवंबर को यादव शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है.
19 नवंबर 1962 भारत चीन के द्वारा लेह लद्दाख के रेजांगला चौकी पर चीन के 3 हजार से अधिक सैनिकों और भारत के 13 कुमायूं रेजीमेंट रेजीमेंट के चार्ली कंपनी के 120 सैनिकों के बीच आमने-सामने कि विश्व विख्यात युद्ध हुआ था. भारत की तरफ से लड़ रहे सभी 120 सिपाही यादव जाति के थे. दो रात चले युद्ध में भारत के वीर अहीरों ने चीन के 1400 से अधिक सैनिकों को मार गिराया था. चीन के बाकी बचे सैनिक जान बचाकर भाग खड़े हुए. लेकिन इस युद्ध में 114 वीर भी शहीद हो गए. वहीं, 5 जवानों को चीन ने अगवा कर लिया था. इसके अलावा एक जवान को वापस दूसरी पोस्ट पर सूचना भेजने के लिए भेजा गया था. जिसमें वह बच गया और उसने इस पूरी घटना की जानकारी दी. युद्ध के बाद जब इन जवानों का शव को बर्फ से निकाला गया, तो उस दौरान भी इन जवानों के हाथ में बंदूक, ग्रेनाइट सहित अन्य हथियार मौजूद थे. जो बताता था कि किस तरह यह जवान बड़ी बहादुरी के साथ चीन के सैनिकों से लड़े और शहीद हो गए.
जिला अध्यक्ष गोपेश यादव ने अहीर रेजिमेंट की मांग उठाई और कहा सेना में अहीर रेजिमेंट हमारा हक़ है और लगातार कई वर्षों से कार्यक्रम के माध्यम से अहीर रेजिमेंट की मांग हम उठा रहे है, जिसमे भूतपूर्व सैनिक जिलाध्यक्षजवाहर यादव जी ने सभा को संबोधित किया तथा मंच संचालन दीपक यादव जी ने किया जिसमे मुख्य रूप से डॉ सुरेश यादव , दीपक यादव, अखिल भारतीय महासभा के युवा प्रदेश संगठन मंत्री आशुतोष गोपाल , प्रदेश कार्यसमिति आकाश यादव , जिला अध्यक्ष गोपेश यादव,जिला उपाध्यक्ष कमलेश यादव महामंत्री डंकेस्वर यादव और पंकज यादव जिला सोशल मीडिया प्रभारी विजय यादव पामगढ़ जिला महासचिव रवि यादव ,दीपक यादव (गुड्डू) डॉ प्रतीक यादव सोनू यादव ,प्रांजल यादव , स्वप्निल यादव , तुषार गोपाल , आशीर्वाद गोपाल अभिजीत यादव विक्की यादव सहित बड़ी संख्या में यादव समाज व भूत पूर्व सैनिक उपस्थित थे

Back to top button