News

रिटायर फौजी के गाड़ी से गिरने से मौत।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::चांपा निवासी रिटायर फौजी की रेल्वे नाली में गिरने से मौत हो गया दोपहर एक बजे के आसपास की है घटना रेल्वे कलोनी चांपा में रहने वाले रिटायर्ड फौजी सत्यनारायण पांडा भोजपुर मिशन फाटक के किनारे सब्जी लेकर रेल्वे कलोनी अपने घर जा रहा था गाड़ी अनबैलेंस होकर नीचे रेल्वे लाईन के गड्ढे नाले में गाड़ी सहित गिर गया नाले में पानी और गाड़ी उनके ऊपर होने से वह उठ नहीं पाया आवागमन करने वाले लोग गाड़ी और उन्हें बाहर निकल कर तत्काल मिशन हस्पिटल पहुचाया गया जहाँ डॉक्टरों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया!
मौके पर चांपा पुलिस पहुंच कर परिजनों से जायजा लेकर पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा तैयार कर आगे की जांच पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बात कहीं हैं।

Back to top button