News

रावण दहन के लिए प्रशासन के पास नहीं बजट, टीम मानवता सहित कई समाजसेवी संगठन आए सामने।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज बिलासपुर::नगर निगम बिलासपुर द्वारा वित्तीय व्यवस्था ना हो पाने के कारण इस वर्ष दशहरा ना मनाने की बात कही गई है , जिससे बिलासपुर वासी आहत हैं क्युकि यह परंपरा 28 वर्ष पुराना है । बिलासपुर के नागरिकों व समाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा निर्णय लिया गया है की इस वर्ष प्रति वर्ष की भॉती ही पुलिस ग्राउंड मे दशहरा उत्सव प्रशासन के साथ मिलकर मनाया जाएगा, यह कार्यक्रम पूर्णतः ग़ैरराजनीतिक रहेगा सिर्फ़ प्रशासन के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया जायेगा ।

यह दशहरा सिर्फ़ उत्सव ही नहीं हमारे बिलासपुर शहर की पहचान व सम्मान का प्रतीक है जिसे किसी भी प्रकार से हम नहीं खोने देंगे । समस्त शहरवासी मिल-जुलकर यह उत्सव उत्साह के साथ मनायेंगे , रावण दहन के लिये स्वतंत्रता संग्रामी, रिटायर सेनानी या जिन्होंने देश , प्रदेश या शहर के लिये विशेष योगदान दिया हो उनके हाथो कराया जाना है यह निर्णय ,रिव्हर व्हयु रोड पर आज दिनांक 1/09/2022 को समय 5 बजे बैठक आहुत कि गयी थी जिसमे लिया गया है ।इस बैठक मे राजा पाण्डेय, प्रिंस वर्मा , आनंद दुबे, अभिषेक ठाकुर, प्रकाश झा , प्रकाश देवनाथ, अविनाश मोटवानी, अरुणिमा मिश्रा, मनोज सोनी , सुधीर सेवते, रवी यादव ,मानस मिश्रा, दिग्विजय पाठक, जय पाठक, प्रकाश तिवारी, संस्कृति तिवारी , कुश तिवारी, अशोक , बसंत जायसवाल, राजकुमार जायसवाल समाजिक संगठन अरपा अर्पण महाअभियान” जन आंदोलन “, टीम मानवता, जय श्री फ़ाउंडेशन, आश्रय निष्ठा वेलफ़ेयर, ओमकारा , सनातनी हिंदू समाज, शॉता फ़ाऊंडेशनके समस्त सदस्य व समस्त बिलासपुरवासी उपस्थित रहे ।
जय जय अरपा मैया
श्याम मोहन दुबे
अरपा अर्पण महाअभियान “जन आंदोलन “
बिलासपुर वासियो द्वारा आयोजन आपसी सहयोग से किया जा रहा है ।
सहयोग करने के लिए आप संपर्क करे ।

मनोज सोनी 7869311311
राजा पाण्डेय 7000180671
प्रिंस वर्मा 9993869984
अभिषेक ठाकुर 9907103856

Back to top button