रात में शादीशुदा प्रेमिका के घर घुसा था, ग्रामीणों ने रंगेहाथों पकड़ा, फिर जमकर की खातिरदारी, SP ने किया सस्पेंड।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज ::डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में सहायक आरक्षक को अपनी शादीशुदा प्रेमिका के घर आधी रात घुसना भारी पड़ गया. महिला के घर घुसते ही ग्रामीण इकट्ठा होकर आरक्षक को बाहर निकाल जमकर खातिरदारी की. पिटाई कर रात भर गांव के कलामंच में बैठाए रखे. सुबह महिला के पति और पुलिस को बुलाया गया. आरोपी को उनके हवाले कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी आरक्षक का महिला के घर पहले से आना-जाना था, जिसे लेकर ग्रामीण ताक में थे, वहीं बुधवार की रात महिला के घर घुसते ही ग्रामीण इकट्ठा हो गए. दरवाजा खटखटाया युवक को बाहर निकाल जमकर खातिरदारी की. रातभर गांव के कलामंच में बैठाए रखे.
गुरुवार की सुबह डौंडीलोहारा पुलिस को मामले की जानकारी दी गई, जिसके बाद पुलिस गांव पहुंची. सहायक आरक्षक को अपने साथ थाने लेकर गए. इस दौरान गांव में तनाव की स्थिति बनी रही.जानकारी के अनुसार ग्रामीणों के साथ बहस के दौरान आरोपी ने ग्रामीणों पर बंदूक तान दी थी, जिसे पुलिस चिड़िया मारने की बंदूक बता रही है. आरोपी जिले के महामाया थाना में सहायक आरक्षक के पद पर पदस्थ था.
वहीं मामले में एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि आरोपी आरक्षक को निलंबित कर उनके खिलाफ धारा 354, 452 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है, जो आरक्षक के पास से बंदूक बरामद हुई है. वह चिड़िया मारने की गन है.ग्रामीणों पर उसने यह बंदूक तानी है, तो आर्म्स एक्ट के तहत भी कार्रवाई की।