रात्रि में घर अंदर घुसकर छेडखानी करने वाले आरोपी को बम्हनीडीह में पुलीस ने भेजा जेल।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::आरोपी को दिनाँक 15.06.22 को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा मे
आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 40/22 धारा 457,354 भादवि पंजीबद्व
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 15.06.2022 को प्रार्थिया ने थाना बम्हनीडीह में रिपोर्ट दर्ज कराई की रात्रि में इसके घर अंदर घुसकर आरोपी अजय पटेल द्वारा प्रार्थिया के साथ छेड़छाड़ किया है
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना बम्हनीडीह में अपराध क. 40/2022 धारा 457,354 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण महिला संबन्धी अपराध होने से थाना बम्हनीडीह द्वारा तत्काल मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी अजय पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी भांठापारा सोंठी थाना बम्हनीडीह को गिरफ्तार किया गया
आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जुर्म करना स्वीकार करने पर आरोपी अजय पटेल निवासी सोंठी को दिनाँक 15.06.22 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक के.के. महतो, सउनि. भोलनाथ तिवारी, प्रधान आरक्षक यशवंत वर्मा एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा