News

राठौर क्षत्रिय समाज छत्तीसगढ़ के मातृशक्ति सम्मेलन में श्रीमती लक्ष्मी देवी राठौर का हुआ सम्मान।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर –चांपा

राठौर क्षत्रिय कल्याण समिति चांपा एवं राठौर क्षत्रिय महिला सभा जांजगीर-चांपा के तत्वाधान में 20 नवंबर 2022 को ग्राम बिरगहनी स्थित शिव धाम परिसर में मातृशक्ति सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी मुख्य अतिथि जिला पंचायत जांजगीर-चांपा की सभापति श्रीमती जयाकांता हरिशंकर राठौर थी।

उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता राठौर क्षत्रिय समाज के प्रभारी उपाध्यक्ष केदार सिंह राठौर ने की जबकि, विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज के वरिष्ठ डॉ. काशी प्रसाद राठौर एवं नगर पालिका चांपा के अध्यक्ष जय थवाईत सहित अन्य प्रतिष्ठित इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस दौरान चिकित्सा, पत्रकारिता, उद्यमिता सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामाजिकजनों की 60 वर्ष की आयु सीमा पूर्ण कर चुकी माताओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने छत्तीसगढ़ में उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए राजेंद्र सिंह राठौर की माता श्रीमती लक्ष्मी देवी राठौर पति श्री कृष्ण चन्द्र राठौर का प्रशस्ति पत्र, कोसे का शॉल, बैज, श्रीमद्भागवत गीता एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान करते हुए उनके उज्ज्वल एवं निरोगमय भविष्य की मंगल कामना की गई। इस दौरान रविन्द्र राठौर, अरविंद राठौर, डॉ. अतुल राठौर, शिव राठौर, ईश्वर राठौर, गंगा प्रसाद राठौर, सुरेंद्र राठौर, भीषम राठौर, गोपी राठौर, महेश राठौर, दिनेश राठौर, अमित राठौर, लक्ष्मी प्रसाद राठौर, दुर्गेश राठौर, प्रीतम सिंह राठौर, हेमलता राठौर, शशि प्रभा राठौर, माधुरी राठौर, निशा राठौर, अनीता राठौर, अंजनी राठौर, हेमलता राठौर, डॉ. मंजू राठौर, योगेश्वरी राठौर, खगेश्वर राठौर, विजय राठौड़, अमित राठौर, कृष्ण कुमार राठौड़, अजय राठौर, डॉ. अजय राठौर सहित समाजिकजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Back to top button