News
छत्तीसगढ़ का पहला पंचायत जिसने खरीदा 1500 लीटर में सैनेटाइजर।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::जांजगीर चांपा जिले के जनपद पंचायत पामगढ़ ग्राम पंचायत हिर्री के सरपंच शारदा जांगडे द्वारा आपदा को अवसर बनाते हुए कोरोना काल के समय 14 वे वित्त के राशी में फर्जीवाड़ा करते हुए 1500 लीटर में सैनिटाइजर खरीदा गया है ग्रामीणों ने जब सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी गई तो ग्राम पंचायत हिर्री से प्राप्त जानकारी के अनुसार 2020 से 2021 तक की जानकारी ग्राम पंचायत द्वारा दिया गया है जिसमें कलाराम किराना स्टोर से 20 लीटर सेनीटाइजर खरीदा गया है इसका लागत 30,000 बताया गया है जिसके बाद सूचना मिलने के बाद गांव के ही संतराम खरे द्वारा पामगढ़ एसडीएम ऑफिस में शिकायत किया गया है।











