News

राज्य खाद्य आयोग सदस्य ज्योति किशन कश्यप की क्षेत्र में कार्यकर्ताओ ने आतिशी बाजी के साथ किया भव्यस्वागत।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा राज्य खाद्य आयोग की सदस्य के न्युक्ति के बाद नवागढ़ में विराजे लिंगेश्वर महादेव की दर्शन कर क्षेत्र में खुशहाली और उन्नति के आशीर्वाद लेते हुए कार्यकर्ताओ से भेट मुलाकात का दौर चला जिसमे विभिन्न क्षेत्र में कार्यकर्ताओं ने फूलमाला बुके स्वागत सत्कार किया साथ ही जगह-जगह मिठाई बांटे गए एवं आतिशबाजी करते फटाका फोड़कर भव्य स्वागत किया साथ ही आसपास के कार्यकर्ताओं में काफी खुशी और उल्लास का माहौल है।

Back to top button