News

रक्तदान मानव की सेवा की दृष्टि से महादान – कलेक्टर,जिला अस्पताल में टीम मानवता और मिशन रक्तदान सेवा संस्थान द्वारा रक्तदान शिविर का किया आयोजन।

 

     जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::06 दिसम्बर को कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने कहा कि जरूरत मंद और पीड़ित मानव सेवा के लिए रक्तदान महादान और अनुकरणीय कार्य है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों के लिए जिला प्रशासन हर संभव मदद करने तत्पर रहेगा।

 

कलेक्टर ने आज जिला अस्पताल में मिशन रक्तदान सेवा संस्थान और टीम मानवता जिला अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर का संत गुरु घासीदास के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। संत शिरोमणि गुरु घासीदास जयंती माह के अवसर पर मिशन रक्तदान सेवा संस्थान और टीम मानवता द्वारा रक्तदान शिविर का अयोजन किया गया है। कलेक्टर ने रक्तदाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान मानवता की दृष्टि से महादान है। इस सराहनीय व पुनीत कार्य से लोगों को प्रेरणा मिलेगी। जिला प्रशासन द्वारा भी ऐसे कार्यों के लिए हरसंभव सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा के ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि रक्तदान स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है।

टीम मानवता राष्ट्रीय महासचिव समाज सेवक पत्रकार कैलाश कश्यप ने कहा हमारी टीम द्वारा रक्त दान कर जिला में 100 से सिकलिन मरीजों को रक्तआपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है साथ ही हम जरूरत मंद लोगो के लिए हर संभव प्रयास किया जाता है कि उसके समस्या का समाधान हमारे टीम के द्वारा हो और उन रक्त दाताओं योद्धा का हृदय से आभार जिनके माध्यम से आज का शिविर सफल हुआ इस अवसर पर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ अनिल जगत सहित मिशन रक्तदान सेवा संस्थान एवं टीम मानवता के पदाधिकारी, सदस्य एवं जिला अस्पताल के पदस्थ कर्मचारी, रक्त दाता सहित भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Back to top button