यातायात प्रभारी और ड्यूटी में लगे यातायात आरक्षक को निलंबित करने सौंपा ज्ञापन।
ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::नेशनल हाईवे 49 खोखरा भाठा रोड में हुई घटना के विरोध में युवा मोर्चा नगर मंडल जांजगीर नैला के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया की आज दिनांक 19 सितंबर 2022 को सुबह करीबन 7:00 बजे खोखरा भाठा जेल बिल्डिंग के पीछे एनएच 49 में दुखद घटना हुई जिसकी मुख्य वजह यातायात व्यवस्था और रोड में ब्रेकर और सिग्नल का ना होना जिसके कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती है कुछ ही दूरी में केंद्रीय विद्यालय, आत्मानंद स्कूल हिंदी मीडियम, छात्रावास, एवं ग्रामीण इलाकों का मुख्य मार्ग है जिस पर लोगों का आना जाना रहता है लेकिन यातायात व्यवस्था ठीक नही होने के कारण दुर्घटना होती रहती है यातायात कर्मी अक्सर पेड़ के नीचे मोबाइल में बात करते करते हुए पेट्रोलिंग गाड़ी में बैठे रहते है और यातायात व्यवस्था में किसी प्रकार की ध्यान नहीं होता सुबह शाम ड्यूटी तो लगी रहती है परंतु सिर्फ दिखावे के लिए इन सभी बातों को लेकर आज भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर मंडल जांजगीर नैला ने अतिरिक्त पुलिस निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा और यह मांग किया की यातायात प्रभारी और और जो वहां लगे ड्यूटी में कर्मचारी को निलंबित किया जाए यह मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा गया और ट्रैफिक व्यवस्था सुधार की मांग किया गया मांग पूरी नहीं पर युवा मोर्चा द्वारा 21 सितंबर 2022 को कचहरी चौक में शासन प्रशासन का पुतला दहन किया जाएगा जिस में उपस्थित भाजयुमो नगर अध्यक्ष दिनेश राठौर ,महामंत्री सोनू यादव ,महामंत्री गोलू दुबे, चुन्नीलाल राठौर ,एवं हरि सोनवानी उपस्थित रहे।