यज्ञचार्य आचार्य मिश्रा जी ने पंच कुंडी रूद्र महायज्ञ संगीत श्रीमद् भागवत कथा का आमंत्रण विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत जी को दिया।
जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::नवागढ़ ब्लाक अन्तर्गत गौरव ग्राम औरीद में आचार्य अमित मिश्रा जी के सानिध्य में शानदार चौथा वर्ष रूद्र महायज्ञ एवं संगीत में श्रीमद् भागवत कथा का आमंत्रण पत्र देने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष जी को डॉक्टर चरणदास महंत ने हंसते-हंसते निमंत्रण कार्ड स्वीकार किया है साथ ही क्षेत्र के गतिविधियों का जानकारी लेते हुए पूछा कि कहां तक कार्य पूरा हुआ और इस रूद्र महायज्ञ में क्षेत्र के साथीगण जनप्रतिनिध एवं आसपास के सरपंच भी आचार्य अमित मिश्रा के साथ निमंत्रण पत्र देने पहुंचे साथ ही क्षेत्र के लोग इस यज्ञ को लेकर के बहुत उत्सुकता रहता है कि 3 वर्षों से कोविड-19 के वजह से यज्ञ नहीं हो पाया था लेकिन पुनः आचार्य के सानिध्य में यहां 14 वा वर्ष आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हरिद्वार एवं बनारस वृंदावन के साधु सन्यासी के साथ में विद्वान ब्राह्मण यज्ञशाला के शोभा बढ़ाएंगे साथ ही भागवत कथा के आचार्य श्री दयाराम दास जी महाराज रहेंगे श्री धाम वृंदावन सुदामा कुटी के आचार्य अमित मिश्रा ने बताया कि इस आयोजन में दूरदराज के सभी भक्तगण आएंगे साथ ही मनोरंजन के लिए झूले एवं थिएटर का व्यवस्था रखा गया है।आसपास में लोग इस यज्ञ को देखने के लिए आते हैं,आचार्य ने बताया कि जो कोई भी भक्त यज्ञ भगवान एवं श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करते हैं। उनका सभी मनोकामना पूर्ण होता है साथ ही बताया इस आयोजन में कोविड-19 का प्रोटोकाल पालन करते हुए इस आयोजन को संपन्न कराया जायेगा आयोजन 27 दिसंबर से 3 जनवरी तक चलेगा।जिसमें 1 जनवरी को भव्य अखिल भारती कवि सम्मेलन का भी आयोजन रखा गया है,आचार्य ने अधिक से अधिक संख्या में पंहुचकर कथा का अमृत रसपान करे।