News
मोबाइल टावर में चढ़ा युवक इस ख़बर को सुनते ही लोगों की भारी भीड़ पुलिस पहुंची मौके पर।।
ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा
जिला के पामगढ़ ब्लॉक में मुख्यालय मोबाइल टावर पर काफी ऊंचाई में युवक चढ़ा हुआ है जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ है सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी मौजूद है मोबाइल टावर में चढ़ने वाली युवक का नाम अकाश और मोंटी सायतोड़े है जो अपने मामा गांव रामगढ़ में रहता है रामगढ़ में बस स्टैंड के पीछे के मोबाइल टावर में एक युवक की ऊंचाई पर चढ़ने की खबर के बाद हड़कंप मच गया है और देखते ही देखते लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई है पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची हुई है ऊंचाई पर अभी भी चढ़ा हुआ है और पुलिस द्वारा उसे उतारने के लिए कोशिश की जा रही है मोबाइल टॉवर में युवक को देखने सैकड़ों की संख्या में भीड़ इकठ्ठा हो गया है।