मोबाइल के आड़ में साइबर सेल में चल रहा है उगाही का बड़ा खेल प्रार्थी और आरोपी को पदस्थ कर्मचारी बना रहे शिकार।
ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक का डर तो जिला भर के अपराधी,जुआरी,बदमाश,लूटेरा,चोर,सहित सभी दहशत में हैं लेकिन एसपी ऑफिस में ही सायबर सेल में कार्यरत कर्मचारियो को जरा भी डर नहीं है, या अपने ऑफिसर को झांसे में लेकर नाक के नीचे इस तरह के उगाही करना आखिर कब तक अपने चतुराई से इस तरह कार्य को अंजाम देते रहेंगे यह देखने वाली बात होगी,तभी तो गुम हुए मोबाइल के प्रार्थी से और चोरी के मोबाइल के साथ पकड़ाए आरोपी से भी पैसो की लेन देन कर रहे है,जाहिर है एसपी साहब अपने काम में भरोसे के साथ व्यस्त रहते है और अपनी टीम को भरोसे में काम सौंप देते है,ताकि ईमानदारी के साथ काम हो सके.लेकिन शनिवार की भीड़ ने पोल खोल दिया है,गुम हुए मोबाइल के मालिक को मोबाइल दिलवाने और मोबाइल चोरी के साथ पकडे गए आरोपी से 2 से 4 हजार तक की वसूली जोरो से की जा रही है. सूत्रों ने बताया की इसमें साइबर सेल की टीम के लोग शामिल है,जो इस तरह का काम कर रहे है.चूँकि लोग इसलिए अपना मुँह नहीं खोल रहे है क्योंकि उनको राहत मिल रही है,सूत्र ने यह भी कहा की यह काम पहली बार नहीं हुआ है,बल्कि मोबाइल वाले मामले में कई बार हो चुका है.आश्चर्य की बात इसमें यें है की साहब जैसे तेज तर्रार अफसर का भी इनको ज़रा भी खौफ नहीं है.दरसल आपको बता दे जिले के पुलिस कप्तान गुम हुए मोबाइल को पीड़ितों को वापस करना चाहती है.इसी वजह से यह विशेष अभियान जिले में चलाया गया है.जिससे मोबाइल मालिक अपने मोबाइल को फिर से पा सकते है.लेकिन इसकी आड़ में यहाँ कुछ और ही चल रहा है। बहरहाल थाना में पदस्थ पुलिस पर लेनदेन का आरोप हमेशा लगता रहता है जिन पर निष्पक्ष जांच भी किया जाता है जिस तरह ऑफिस के भीतर उगाही के कार्य चल रहा है जिससे एसपी की बदनामी हो रहा है इसपर किस तरह की जांच होगा और पदस्थ कर्मचारियों पर किस तरह कार्यवाही होगा वह भी देखने वाली बात होगी।