जिला अध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में महात्मा गांधी के पुण्य तिथि के अवसर किया मौन धारण।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर जिले के गणमान्य नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने आज जिला मुख्यालय के बाजार पारा स्थित गांधी चौक में गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनका पुण्य स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया गया।
इस अवसर पर मातृभूमि की सेवा के लिए सर्वस्व अर्पित करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के आदर्शो एवं विचारों का स्मरण किया गया और सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों का पुण्य स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में जांजगीर- नैला नगर पालिका अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल,दिनेश शर्मा, देवेश कुमार सिंह, रफीक सिद्दीकी, रमेश पैगवार, शिशिर द्विवेदी, ऋषिकेश उपाध्याय, अजीत सिंह राणा, पुष्पेंद्र सिंह, परमेश्वर निर्मले, परमेश्वर राठौर, हीरा उपाध्याय, मनोज कालू अग्रवाल, अनिल राठौर, विष्णु यादव, शेष नाथ टंडन, दीपक राज आसना, आकाश तिवारी, जितेंद्र कुमार, गुड्डू पठान, अतीक कुरैशी, संतोष यादव सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।











