News

मितानीन दिवस पर ग्राम पंचायत हरदी (हरि) में किया गया सम्मान।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा

ग्राम पंचायत भवन हरदी (हरि) नवागढ़ में मनाया गया मितानिन सम्मान दिवस के अवसर पर श्रीफल,मिठाई,थाली गिफ्ट देकर सम्मान किया गया सरपंच एवं युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव गौरव सिंह कहा कि स्वास्थ के अधिकारों के साथ साथ मितानिन बहने महिला सशक्तिकरण जैसे समाजिक मुद्दों पर भी बेहतर कार्य कर रहीं है शासन के अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के अधिकार से सभी समुदायों को जोड़ रही हैं इस अवसर पर मितानिन संतोषी साहू बुंदबाई बिटावनबाई कुमारी बाई सजन कर्ष सावित्री देवी प्रीति बर्मन एवं ग्राम के सचिव नारद कश्यप, पंचगण संतोषी देवी शिवानंद लसार अश्वनी कुमार कृष्ण कुमार खरे जितेन्द्र सिंह विजय यादव शियाराम उपस्थित रहें।

Back to top button