News

मानवता की थीम गांव-गांव में योग की गूंज — महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से 21 जून को ग्राम पंचायतों में ‘‘मानवता के लिए योग’’ थीम पर मनाया गया योग दिवस।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से ‘‘मानवता के लिए योग’’ थीम पर आयोजन किया गया। जिसमें मनरेगा जॉबकार्डधारी परिवार, ग्रामीणों, किसानों, मनरेगा श्रमिकों एवं स्व सहायता समूहों की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने योग के विभिन्न आसन, प्राणायाम, करते हुए कहा कि नियमित रूप से योग करेंगे और दूसरों को भी अपने जीवन में योग से होने वाले फायदे के महत्व को बताएंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि जीवन में योग का विशेष महत्व है, प्रतिदिन योग करने से निरोगी काया रहती है।
मंगलवार 21 जून को महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से जिले की सभी ग्राम पंचायतों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मानवता के लिए योग थीम में मनरेगा जॉबकार्डधारी परिवार, ग्रामीण, किसान, स्व सहायता समूह की महिलाओं के साथ ही स्कूली विद्यार्थियों ने भी अपनी हिस्सेदारी निभाई। इस दौरान जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कुदरी की शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में योग दिवस आयोजित किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों के साथ ही ग्रामीणों, शिक्षकों ने योग किया। इस दौरान जिला पंचायत सहायक प्रचार-प्रसार अधिकारी देवेन्द्र यादव, योग प्रशिक्षक प्रधान पाठक देवव्रत साहू ने प्रणायाम, आसन एवं अन्य शारीरिक व्यायाम कराए, साथ ही कराए गए योग के बारे में भी जानकारी दी। जिसमें सूक्ष्म आसन, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, कपालभाती, सूर्य नमस्कार किए। इस मौके पर प्रियव्रत साहू, प्रधान पाठक संतोष कुमार तिवारी, श्री अशोक कुमार साहू, श्री पीताम्बर सिंह कंवर, श्रीमती मनीषा सिंह, श्रीमती सुनीता सराफ, पंचराम कंवर, जुगल किशोर नामदेव, श्रीमती पुष्पा रावते, सचिव परदेशीराम सोनवानी, रोजगार सहायक रविदास महंत, ग्रामीण सहसराम, फाग्गूराम, दर्शन सोनझरी सहित स्कूल छात्र-छात्राएं आदि मौजूद रहे।
योग से रहता मन शांत
जिपं सीईओ ठाकुर ने योग दिवस के मौके पर कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग स्वास्थ्य की ओर ध्यान नहीं दे पाते हैं। ऐसे में योग ही है जो जीवन को संतुलित रखने में मददगार है। योग हमारी मानसिक शक्ति को बढ़ाता है, जिससे मन शांत रहता है। इसलिए जरूरी है कि प्रतिदिन कुछ समय निकालकर योग अवश्य करें।
जीवन में योग का विशेष महत्व
जीवन में योग का विशेष महत्व है, इसलिए नियमित रूप से योग करना जरूरी है। मनरेगा के माध्यम से मानवता के लिए योग थीम पर आयोजित योग दिवस के दौरान जनपद पंचायत बलौदा की ग्राम पंचायत पुरैना, जाटा, उदयबंद, बुडगहन, पंतोरा, मालखरौदा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत देवगांव, अकलतरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत अमलीपाली, बम्हनीडीह जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पोडीकला, पामगढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत चोरभट्टी, डभरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कोसमंदा, टुड्री, जनपद पंचायत नवागढ़ की ग्राम पंचायत सलखन, घुटिया, मुनुं आदि ग्राम पंचायतों में योग दिवस मनाया गया।


Back to top button