मांगे पूरी होने तक चलेगी हड़ताल अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन सरकार से लड़ रही है आर पार की लड़ाई।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा:: 34% महंगाई भत्ता एवम सातवे वेतन मान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता के मांगो के लिए छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने पूरे प्रदेश मे 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन प्रारंभ कर दिया हैं तीन चरणों का आंदोलन जिसमें प्रथम चरण में मांगों का ज्ञापन सौपा गया द्वितीय चरण में 29 जून को एक दिन का सामूहिक अवकाश एवम तीसरे चरण मे 25 से 29 जुलाई तक निश्चित कालीन अवकाश आंदोलन हो चुका हैं जिसमें प्रदेश के कर्मचारियों का भारी समर्थन प्राप्त हुआ इस बीच सरकार से दो दौर के वार्ता के बाद भी समझौता नहीं हो सका जिसके कारण प्रदेश के कर्मचारी अधिकारी 22अगस्त से अनिश्चित कालीन आंदोलन पर जा रहे हैं।
इस बार के आंदोलन में तहसीलदार , नायब तहसील एवम न्यायिक कर्मचारी भी शामिल हो रहे हैं जिसके कारण न्यायालीन कामकाज एवम राजस्व के मामले भी पूरी तरह ठप हो जायेंगे ।इस संबंध में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक विश्वनाथ सिंह परिहार ने बताया कि पूरे प्रदेश के साथ जांजगीर चांपा जिला मे आंदोलन पूर्णतः सफल रहेगा एवम शासन प्रशासन का काम पूरी तरह से ठप हो जायेगा। फेडरेशन के जिला महा सचिव अर्जुन सिंह क्षत्रिय ने बताया कि सरकार ने आंदोलन को तोड़ने के लिए 6% महंगाई भत्ता का आदेश जारी किया है जो की प्रदेश के कर्मचारियों को स्वीकार नहीं है। जब तक हमारी दो सूत्रीय मांग को सत प्रतिशत राज्य सरकार नही मांग लेती तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा ।
जिला मुख्यालय जांजगीर के धरना स्थल कचहरी चौक में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले जिले के कर्मचारी अधिकारी 12 से 4 बजे तक धरना दे कर सरकार के विरुद्ध नारे बाजी कर अपनी मांग रखेंगे।
कचहरी चौक जांजगीर के धरना स्थल में कर्मचारियों को अधिकाधिक संख्या मे उपस्थित होने की अपील फेडरेशन के जिला संयोजक विश्वनाथ सिंह परिहार फेडरेशन से संबद्ध जिलाध्यक्ष जिसमें डॉक्टर व्ही. के. पैगवार राजपत्रित संघ ,पवन कोसमा कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ , अर्जुन सिंह क्षत्रिय तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, रामकिशोर शुक्ला प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ , बी. व्ही. निर्मलकर डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ , रविंद्र राठौर सहायक शिक्षक फेडरेशन, रमाकांत पांडे व्याख्याता संघ, धन्य कुमार पांडे शिक्षक संघ,राकेश जायसवाल न्यायिक कर्मचारी संघ, शरद राठौर शिक्षक फेडरेशन, विकास सिंह संयुक्त शिक्षक संघ, विशाल वैभव स्कूल शिक्षा लिपिक संघ, रंजीत सिंह वाहन चालक संघ, विजय पांडे कोषालय कर्मचारी संघ, फिरत किरण लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ, के. के. पांडे प्रदेश लिपिक संघ, आर. जे. वर्मा राज्य कर्मचारी संघ, संजय राठौर लघु वेतन कर्मचारी संघ, जगन्नाथ गोस्वामी स्वास्थ्य संयोजक संघ, प्रवीण राठौर बहुदेशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, सावित्री राठौर महिला बाल विकास पर्यवेक्षक संघ , धर्मेंद्र यादव राजस्व पटवारी संघ, डॉक्टर राज जायसवाल पशु चिकित्सा अधिकारी संघ, टी. के.टंडन सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी संघ, रामू भैना सहायक पशु चिकित्सा चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ , बी. आर. रत्नाकर अजाक्स संघ, संतोष सोनी जिला जनपद कर्मचारी संघ, राजकुमार साहू नियमित व्याख्याता संघ, राकेश राजगीर क्रांतिकारी शिक्षक संघ , एस. एस. नर्मदा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ, खेलन राम खुटे कृषि स्नातक कृषि अधिकारी संघ, टीकम थवाईत ट्रेड यूनियन कॉन्सिल, मनमोहन गोंड अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक कर्मचारी संघ एवम कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के तहसील संयोजक राधेश्याम शर्मा बलौदा, कमलेश्वर वैष्णव अकलतरा, डॉक्टर जैनेंद्र सूर्यवंशी पामगढ़ , कीर्ति विलास शर्मा नवागढ़,मोहन लाल यादव बम्हनीडीह ने की हैं।