News

ग्राम पंचायत में आज से लग जायेंगे ताला 5 माह से लंबित वेतन की मांग को लेकर जिला के समस्त पंचायत सचिव बैठे धरना पर।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़:: जिला जांजगीर चांपा के 9 ब्लाक के 631 ग्राम पंचायत सचिवों के वेतन विगत 5 माह से नहीं मिल पाया है जिसके चलते सचिवों की माली हालत पुरी तरह खराब हो चुकी है लगातार कोरोना काल में मजदू डीसीरों को क्वारेंटाइन सेंटर में रखरखाव स्वास्थ्य सुविधा मुहैय्या कराना, घर घर जाकर कोरोनाटीका महाअभियान को सफल बनाने, कोरोना से मृत्यु होने पर अंत्योस्ठी कराने तक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद भी अब तक अपने संपूर्ण दायित्व का निर्वहन करते आ रहें है इसके बाद भी पंचायत सचिवों को आए दिन कई प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ता है लेकिन यह समस्या वेतन नहीं मिलने के कारण घर में राशन पानी सहित बच्चों के स्कूल फीस अदा करने के लिए साहूकारो से कर्ज लेने पर मजबूर होकर पंचायत सचिव विगत 5 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण जिला भर के पंचायत सचिव काम बंद कलम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं,जिससे गांव में चल रहे विकास कार्य सहित सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बारी सहित अनेकों योजनाओं पर बहुत गहरा असर पड़ेगा,जिला के जिम्मेदार अधिकारियो को तनिक भी अपने कर्मचारियों की चिंता नहीं है जबकि जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह ठाकुर पदस्थ होते ही पंचायत सचिव के साथ एक बैठक में उन्होंने वेतन संबंधित या पंचायत सचिवों की कार्य पर किसी प्रकार की समस्या नहीं होने देने की आश्वासन सिर्फ मौखिक ही दिखाई दे रहा है, ऐसे में पंचायत सचिव आखिर किसके पास गुहार लगाएं जिससे उसकी घर चल सके।

पंचायत सचिव संघ जिला अध्यक्ष भूपेंद्र गहलोत ने बताया सरकार के साथ अब प्रशासन भी हमे ठग रहे है जिस लगन और मेहनत से गोबर खरीदी दबाव पूर्वक खरीद कर सरकार सहित प्रशासन की नाक बचाने एड़ी चोटी का जोर लगाने कोई कोर कसर नहीं छोड़ें हैं, कोरोना जैसे महामारी को हराने में हमारे कई सचिव अपने प्राणों की आहुति दे चुके हैं बावजूद इसके वेतन पाने हम दर-दर भटक रहे हैं ऐसे में कई सचिव साहुकार से उधार लेकर कर्ज में डूबते जा रहे हैं। जब तक हमारा 5 माह का लंबित वेतन नहीं मिल जाता और हमारे वेतन विसंगति को हल नहीं किया जाता तब तक हम किसी प्रकार की पंचायत के काम नहीं करेंगे हम अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं।

Back to top button