News

महिला से छेड़खानी करना डॉक्टर को पड़ा महंगा थाना चांपा पुलिस ने किया गया गिरफ्तार भेजा सलाखों के पीछे।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::आरोपी को दिनांक 28.06.22 को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में
आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 284/2022 धारा 354,354 घ भादवि पंजीबद्ध
प्रार्थिया ने थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 17.06.22 को नाईट ड्यूटी में थी उस दौरान आरोपी डॉ.लेखचंद साहू जो एनकेएच अस्पताल का आरएमओ है जो प्रार्थिया को बेईज्जत करने की नियत से छेड़छाड़ किया था। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना चांपा में अपराध क्रमांक 284/22 धारा 354, 354 घ भादवि पंजीबद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण महिला अपराध से संबंधित होने एवं प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी डॉ. लेखचंद साहू को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी को द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर दिनांक 28.06.22 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सउनि दिलीप सिंह, प्र.आर.अजय चतुर्वेदी, आर. रोहित कहरा, माखन साहू, गौरीशंकर राय, ईश्वरी राठौर, धर्मेन्द्र तिवारी एवं उमेश वैष्णव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Back to top button