News

महाराजा अग्रसेन मार्ग नैला जांजगीर में मुंबई के लाल बाग के तर्ज पर विराजेंगे गणपति बप्पा।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::विगत 51 वर्षों से श्री गणेश सेवा समिति जांजगीर नैला द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षो उल्लास के साथ गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर रहे हैं आयोजक समिति ने बताया यहां मुंबई की लालबाग के तर्ज पर स्थापित किया जा रहा है जो 16 फीट के भव्य मूर्ति भटगांव के प्रसिद्ध मूर्तिकार द्वारा बनाया गया है व कोलकाता के बंगाली कलाकार द्वारा पंडाल को सजाया जा रहा है जिससे शहर में एक अलग ही उत्साह का माहौल बना हुआ है एवं आयोजक समिति द्वारा भव्य गणेश उत्सव में शामिल होकर विघ्नहर्ता से आशीर्वाद एवं पंडाल से प्रसाद ग्रहण करने अपील किया है।

Back to top button