महाकलेश्वर मंदिर प्रांगण में पीथमपुर में श्रमदान कर किया सफाई कार्य
जनपद पंचायत नवागढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत पीथमपुर के कलेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में जिला पंचायत सीईओ गोकुल कुमार रावटे के नेतृत्व में आज सावन के पहले शिवालय में श्रमदान कर स्वच्छता को बढ़ावा देने सफाई कार्य किए है वही सप्ताह में एक दिन सफाई दिवस के थीम पर जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक सप्ताह में कराया जायेगा आज पीथमपुर महाकलेश्वर मंदिर प्रांगण सार्वजनिक शौचालय हसदेव नदी मंदिर घाट को श्रम दान कर सफ़ाई किया साथ ही एक पेड़ मां के नाम के तहत् बरगद और पीपल का पौधा रोपण किया गया।
इस अवसर पर उपसंचालक अभिमन्यु साहू जनपद सीईओ अनिल कुमार स्वच्छ भारत मिशन समन्वयक अमरीश श्रीवास वरिष्ठ करारोपण अधिकारी श्याम लाल कंवर जनपद समन्वयक पीएम आवास कोवार्डिनेटर यशवंत कश्यप हीरा सूर्यवंशी सरपंच रोहणी कुमार साहू सचिव भावना कश्यप स्वच्छता दीदी मितानिन पंच स्व सहायता समूह के सदस्यो सहित गणमान्य नागरिकों ने श्रमदान कर अभियान को सफल बनाया।