News

महाकलेश्वर मंदिर प्रांगण में पीथमपुर में श्रमदान कर किया सफाई कार्य 

जनपद पंचायत नवागढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत पीथमपुर के कलेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में जिला पंचायत सीईओ गोकुल कुमार रावटे के नेतृत्व में आज सावन के पहले शिवालय में श्रमदान कर स्वच्छता को बढ़ावा देने सफाई कार्य किए है वही सप्ताह में एक दिन सफाई दिवस के थीम पर जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक सप्ताह में कराया जायेगा आज पीथमपुर महाकलेश्वर मंदिर प्रांगण सार्वजनिक शौचालय हसदेव नदी मंदिर घाट को श्रम दान कर सफ़ाई किया साथ ही एक पेड़ मां के नाम के तहत् बरगद और पीपल का पौधा रोपण किया गया।

इस अवसर पर उपसंचालक अभिमन्यु साहू जनपद सीईओ अनिल कुमार स्वच्छ भारत मिशन समन्वयक अमरीश श्रीवास वरिष्ठ करारोपण अधिकारी श्याम लाल कंवर जनपद समन्वयक पीएम आवास कोवार्डिनेटर यशवंत कश्यप हीरा सूर्यवंशी सरपंच रोहणी कुमार साहू सचिव भावना कश्यप स्वच्छता दीदी मितानिन पंच स्व सहायता समूह के सदस्यो सहित गणमान्य नागरिकों ने श्रमदान कर अभियान को सफल बनाया।

20240720_085950

 

Back to top button