मंडी निरीक्षक और उप मंडी निरीक्षक भर्ती परीक्षा 28 नवम्बर को होगा ,19 परीक्षा केंद्र में 5,355 परीक्षार्थियों होंगे शामिल।
जाजवल्य न्यूज़ जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित मंडी निरीक्षक एवं उप मंडी निरीक्षक की परीक्षा जिले के 19 केन्द्रों में 28 नवम्बर को आयोजित होगी। कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देश पर परीक्षा आयोजन तैयारी के संबंध में केन्द्राध्यक्ष, परिवहन अधिकारी एवं पर्यवेक्षक की बैठक आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई।
बैठक में बताया गया कि जिले में 5,355 परीक्षार्थियों के लिए बैठक व्यवस्था की जा रही है। नियुक्त अधिकारी अपने परीक्षा केन्द्र से संबंधित गोपनीय सामग्री जिला कोषालय जांजगीर से प्रातः 8 बजे प्राप्त कर परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष को सौंपेंगे। उनका यह भी दायित्व होगा कि पूरी परीक्षा अवधि में व्यवस्था बनाये रखने के साथ ही साथ अनुचित साधनों का उपयोग न होने पाए इसका कड़ाई से पालन कराएं। परीक्षा पश्चात केन्द्राध्यक्ष के साथ गोपनीय सामग्री समन्वय केन्द्र (टी.सी.एल. कालेज जांजगीर) में जमा कर पावती प्राप्त करेंगे। परीक्षा के दौरान व्यवसायिक परीक्षा मंडल के निर्देशों का कड़ाई से पालन करवाया जाएगा।
जांजगीर में 5,355 परीक्षार्थियों के लिए 19 परीक्षा केन्द्रो में बनाये गये है। इनमें टीसीएल कालेज में 450 परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार नवीन कन्या महाविद्यालय – 250, पॉलिटेक्निक- 350, डाइट- 250, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम शासकीय विद्यालय क्रमांक 1 – 200, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय – 250, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 खोखरा भांठा – 350, ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय – 450, ज्ञान भारती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय – 450, ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय – 400, ज्ञान रोशनी लोक कल्याण संस्थान खोखरा – 300, ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय – 250, हरिराम गट्टानी मेमोरियल इंग्लिश मीडियम स्कूल – 400, सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय – 250, विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय – 200 केशरी शिक्षा समिति खोखरा – 200, लोटस पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय – 100 और न्यू एकेडमी हाई स्कूल में 55 परीक्षार्थियों के लिए बैठक व्यवस्था की गई है।