News

भेट मुलाकात शाकंभरी बोर्ड अध्यक्ष रामकुमार पटेल जी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिले मरार पटेल समाज।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर –चांपा

धाराशिव में स्टाप डेम की घोषणा
मरार पटेल समाज अपनी मांगों को लेकर स्थानीय सर्किट हाउस जांजगीर में मुख्यमंत्री से किया मुलाकात , मरार पटेल समाज के अनुरोध पर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी ने समाज के दो मांगो को स्वीकार कर लिया पहला जिला मुख्यालय जांजगीर में सामजिक भवन एवम ग्राम धाराशिव स्थित कांजी नाला में स्टॉप डेम को स्वकृति प्रदान कर दी एवम कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा को इस हेतु तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक बहुत अच्छा जनकल्याणकारी मांग इसे भूमिगत जल स्तर में बढ़ोतरी होगी, बाड़ी के माध्यम से जीवन यापन का भी महत्वपूर्ण स्रोत है।
इस अवसर पर शाकंभरी बोर्ड अध्यक्ष रामकुमार जी जिला अध्यक्ष मोती पटेल, प्रदेश सचिव सनत पेटल, पाली सरपंच बसंत पटेल, एवम घनसाय पटेल जी ने,मुख्यमंत्री से मिल कर अपनी बात रखी।

Back to top button