News

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया शासन प्रशासन का पुतला दहन।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::खोखरा NH 49 में हुए सड़क हादसे को लेकर भाजयुमो ने ड्यूटी पर तैनात यातायात आरक्षक और यातायात प्रभारी के निलंबन को लेकर ASP को ज्ञापन दिया गया था जिस पर निलंबन की अभी तक कार्यवाही नहीं हुई, ज्ञात हो कि विगत दिनांक 19 सितम्‍बर 2022 को खोखरा NH 49 में घटना में 10 माह की बच्‍ची के सर से मां (नवोदयी शराफ) का साया उठ गया इस पर यातायात कि लपरवाही है पुलिस को सुरक्षा के लिये लगया तो जाता है परंतु वहा लगे कर्मचारी मोबाईल पर व्‍यस्‍त रहते है जाने आने वालो पर न‍जर नही रहती जिसके कारण यह दुखद घटना हूई जहां घटना हुई वहां कुछ दुरी पर स्‍कूल, छाञावास, और कई गांव को जोडने वाली मुख्‍य सडक है जहां से नेशनल हाईवे हो कर गुजरती है ऐसे में वहां यातायात विभाग के कर्मचारी का होने बहुत जरूरी है और कई बार वहां के स्‍थित को अवगत भी कराया जा चुका एवं यातायात प्रभारी को ज्ञापन भी दिया जा चुका है फिर भी किसी प्रकार की कार्यवाही नही हुई और आये दिन घटना होती रहती है जिस पर अभी त‍क किसी प्रकार कि कार्यवाही नही हुई है जिसे लेकर आज भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर मंडल जांजगीर नैला के द्वारा शासन प्रशासन का पुतला दहन शहर के मुख्‍य चौक कचहरी चौक में किया गया और मांग किया गया कि जो भी जिम्‍मेदार अधिकारी व कर्मचारी दोषी पाया जाता है तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करती है, इस कार्यक्रम में मुख्‍य रूप से भाजपा प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी प्रशांत सिंह ठाकुर , भाजयुमो प्रदेश मंत्री जीतेंद्र देवांगन, भाजयुमो नगर मंडल अध्यक्ष दिनेश राठौर, भाजयुमो महामंत्री सोनू यादव, महामंत्री गोलू दुबे, शिव चमन ठाकुर, राजेश ढोसले, अजीत गढ़वाल, प्रदीप राठौर, अमित राठौर ,चुन्नीलाल राठौर, हरी सोनवानी, छत्रपाल विजय, मिंटू प्रकाश, गजेंद्र कर्ष, शिव यादव ,अजय कौशिक, लक्ष्मी सारथी, कार्तिक, कालू सेन ,संतोषी सिंह, संतोषी दुबे, नंदनी रजवाड़े, मधु राठौर, प्रेमलता कौशिक ,पूजा राठौर, उमा सोनी, एवं भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Back to top button