भारतीय जनता मजदूर संघ,जिला अध्यक्ष बने भवानी सिंह।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::भारतीय जनता मजदूर संघ के राष्टीय अध्यक्ष शांत प्रकाश जटवार जी व प्रदेश मंत्री जितेन्द्र गोलेचा व प्रदेश विशेष कार्यकारणी सदस्य प्रकाश शर्मा के अनुसंशा पर प्रदेश कमिटी के द्वारा पूर्व छात्र नेता भवानी सिंह को भारतीय जनता मजदूर संघ का जांजगीर चांपा जिले का जिला अध्यक्ष बनाया गया है इसमें सभी युवा वर्ग में खुशी का माहोल है इस समय हमने भवानी सिंह से बात किया तो उन्होंने बताया की जांजगीर चांपा जिला उद्योगों का जिला है और यहां बढ़ी मात्रा में पढ़े लिखे शिक्षित युवा वर्गों को काम का अभाव सदेव रहता है मैने अपनी छात्र राजनीति में ऐसे बहुत से युवा देखे है जो बहुत बुद्धजीवी होने के बावजूद रोजगार के अभाव में अपना जीवन यापन कर रहे है इन्ही सभी समस्याओं को देखते हुए मैने सोचा कि मजदूर संघ में जुड़कर युवा बेरोजगारों का आवाज बनते है उनको रोजगार दिलवाने का काम करते है हमारा मकसद है क्षेत्र के युवाओं को क्षेत्र में ही रोजगार मिलना चाहिए ताकि वह अपने परिवार के साथ अपना जीवन यापन कर सके उसके साथ ही साथ ऐसे बहुत से उद्योग है जहा मजदूरों का शोषण हो रहा है ना ही उनको न्यूनतम वेतन अधिनियम के अंतर्गत वेतन मिलता है ना ही मजदूरों के विकास से संबंधित सुविधाओ का लाभ मिल पता है इन्ही सभी के लिए लड़ने के लिए संघ में सामिल हुआ हूं ।