ब्लाक कांग्रेस कमेटी चाम्पा ने दी झीरम शहीदों को श्रद्धांजलि।

ब्लाक कांग्रेस कमेटी चाम्पा द्वारा आज 25 मई 2013 में झीरम घाटी नक्सली हमले में शहीद हुए कांग्रेस पार्टी के तत्कालीन शीर्ष नेतृत्व सहित 32 शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते श्रद्धा सुमन सहित मोमबत्ती प्रज्वलित करते हुए श्रधांजलि अर्पित की व 2 मिनट का मौन धारण किया गया पूरे कार्यक्रम में शहिद नंदकुमार पटेल शहिद विद्याचरण शुक्ल शहिद महेंद्र कर्मा शहिद उदय मुदलियार अमर रहे अमर रहे के नारो से शहीद स्मारक गूंज उठा समस्त कांग्रेसजनो की आंखे नम हुई छाया विधायक मोतीलाल देवांगन ने पुष्प अर्पित करते हुए झीरम शहीदों को श्रद्धांजलि दी नगर पालिका ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::अध्यक्ष जय थवाईत ने केंडल जलाकर श्रधांजलि अर्पित की कार्यक्रम का संचालन ब्लाक कांग्रेस कमेटी चाम्पा के प्रभारी अध्यक्ष सुनील साधवानी ने किया 2 मिनट का मौन समाप्त होते ही पार्षद जिला प्रवक्ता नागेंद्र गुप्ता ने कार्यक्रम समापन की घोषणा की दांडीयात्री एडवोकेट अवधेश गुप्ता ने वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की कार्यक्रम में मुख्यरूप से पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत वरिष्ठ हाजी हनीफ खान किशन सोनी एल्डरमेन ओमप्रकाश देवांगन श्रीमती शांति सोनी समद बेग पार्षद नागेंद गुप्ता तमिन्द देवांगन रंजन कैवर्त पुरषोत्तम देवांगन भीषम राठौर पुसउ सिदार डुग्गु प्रधान दिलेश्वर देवांगन अवधेश यादव प्रदेश सचिव अमरजीत सलूजा सुनील साधवानी मोहम्मद अली प्रकाश अग्रवाल टेकु देवांगन अनिल बनकर युवा नेता दुर्गा कुर्रे विपिन देवांगन सुरेश देवांगन जीवन बंजारे गजेंद्र देवांगन एल्डरमेन इकबाल अंसारी सहित समस्त कांग्रेसजन उपस्थित रहे।