हर महीने जिले के विकास कार्य की निगरानी हेतु 28 जिलों में प्रभारी सचिव हुए नियुक्त।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज::छत्तीसगढ़ में चुनावी मिशन से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जल्द ही प्रदेशभर के जिलों में दौरा शुरू होने वाला है। वे राज्य के 90 विधानसभा क्षेत्रों में कामकाज और स्थानीय स्तर पर परफार्मेंस के साथ आम लोगों का फीडबैक भी लेंगे।
वहीं अब राज्य सरकार ने 28 जिले के प्रभारी सचिव की नियुक्ति का आदेश जारी किए हैं। सभी प्रभारी सचिव को प्रभार वाले जिले में महीने में एक बार दौरा करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में मंत्रालय के सामान्य प्रशासन विभाग ने बुधवार को एक आदेश जारी किया है।
इस आदेश में 28 आईएएस अधिकारियों को अलग-अलग जिलों का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है। यह अधिकारी उन जिलों के विकास कार्य और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग भी करेंगे। लिस्ट में आईएएस अलरमेल मंगई डी को रायपुर, गौरव द्विवेदी को बिलासपुर और सिद्धार्थ कोमल परदेशी को दुर्ग जिले की जिम्मेदारी दी गई है। लिस्ट में अन्य अधिकारियों के भी नाम शामिल है, जिन्हें जिलों का प्रभारी सचिव बनाया गया है।













