ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर में बाल दिवस का आयोजन।
ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर –चांपा
चाचा नेहरू जी का जन्म दिवस 14 नवम्बर को पूरे भारत में बाल दिवस के रूप में मनाया गया। यह कार्यक्रम ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर के प्रांगण में विद्यालय के निर्देशक आलोक अग्रवाल व प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह के सानिध्य में किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ पंडित जवाहर लाल नेहरू के तैल्य चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यापर्ण कर गुलाब का फूल भेंट किया गया तथा कक्षा प्री-प्रायमरी, कक्षा-पहली से ग्यारहवीं तक के छात्र-छात्राएँ व विभाग के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय प्रबंधन के द्वारा जाँजगीर के मेधावी छात्र देवव्रत पांडेय जिन्होने प्रथम प्रयास में नीट परीक्षा में 720 में 637 अंक प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया। उनका लक्ष्य परचम का परिचय देकर ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के छात्रों को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहन उनके ही शब्दों द्वारा किया गया। उन्होने बताया कि कोई भी कार्य कठिन नही है संयम एवं अनुशासन के द्वारा हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। उन्हें डायरेक्टर व प्राचार्या के हाथों पुष्प गुच्छ व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के अंतर्गत प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किये गए।
सुबह की प्रार्थना बेला में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा प्रार्थना संचालित किया गया। जिसमें सुविचार, शपथ, सरस्वती वंदना एवं राष्ट्रगान किया गया। बच्चों को कक्षा शिक्षक के द्वारा बैच लगाकर सम्मानित किया गया एवं प्रेरणादायक चल-चित्र दिखाया गया। विद्यालय के शिक्षक श्री प्रकाश पांडेय के द्वारा चाचा नेहरू जी का वेशभूषा धारण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया।
आज बाल दिवस के अवसर पर सभी बच्चे चाचा नेहरू की वेषभूषा में विद्यालय आये। प्री-प्रायमरी के शिक्षिकाओं द्वारा बाल दिवस पर बच्चों को समर्पित बहुत ही सुन्दर गीत व नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसमें प्री-प्रायमरी को-ऑर्डीनेटर अंजू चतुर्वेदी एवं शिक्षिकाएँ लक्ष्मी राठौर, स्मृति आदित्य, सुदीप्ता चक्रवर्ती, प्रिया राठौर और सृष्टि शर्मा ने बहुत ही अच्छा अभिनय किया। तत्पश्चात् बच्चों को कक्षावार स्वल्पाहार कराया गया एवं बच्चों को विद्यालय द्वारा उपहार दिया गया। इस कार्यक्रम के संचालन प्रियंका शर्मा व हर्षा ठेठवार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं व विद्यालय के अन्य कर्मचारियों की सराहनीय उपस्थिति रही।