News

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में संस्कृत सप्ताह संपन्न।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में दिनांक 01.08.2022 से 06.08.2022 संस्कृत सप्ताह का आयोजन विद्यालय के प्रबंधक आलोक अग्रवाल तथा प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह निर्देशन मे किया गया। प्रथम दिवस में मां सरस्वती के तैल्य चित्र पर माल्यार्पणकर दीप प्रज्जवलन के साथ संस्कृत की महत्व पर विद्यालय के संस्कृत प्रभारी शिक्षिका श्रीमती भारती यादव के द्वारा उद्बोधन मे बच्चों को संस्कृत के महत्व एवं उनकी उपयोगिता के बारे मे बताया कि संस्कृत सप्ताह का आयोजन 1969 मे किया गया था संस्कृत सप्ताह मनाने का करण संस्कृत का प्रचार-प्रसार व उसके महत्व को प्रतिपादित करना है विश्व संस्कृत दिवस श्रावण मास के पूर्णिमा को मनाया जाता है तथा काव्य ग्रंथ, श्लोक, मंत्र उच्चारण, निबंध, वेद-पुराण के निर्माण से अवगत कराया।

विद्यालय में सप्ताहभर संस्कृत में प्रतिदिन प्रार्थना सभा आयोजित की गयी। जिसमें संस्कृत में सुविचार विभिन्न गतिविधयां गणेश वंदना, श्लोक पाठ, कविता पाठ, भाषण, कथा वाचन, निबंध, श्रुति लेखन शिव तांडव, समूह गायन एवं शपथ प्रस्तुत किया गया।

में स्कूल में निबंध, वाद-विवाद, नाटक एवं कहानी प्रतियोगिता के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं संगोष्ठी, संस्कृत में भाषण, परिचर्चा, संस्कृत श्लोक वाचन आदि का आयोजन विद्यालय में किया गया।

दिनांक 06.08.2022 को संस्कृत की आवश्यकता एवं महत्व पर उद्बोधन के साथ संस्कृत सप्ताह का समापन किया गया। इस कार्यक्रम मे समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अन्य कर्मचारीगणों का सराहनीय योगदान रहा।

Back to top button