News

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, जांजगीर में ग्रैजुएशन सेरेमनी संपन्न।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर के प्री-प्रायमरी में ग्रेजूएशन सेरेमनी हर्षोल्लास से मनाया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती के तैल्यचित्र के समक्ष पुष्प अर्पण व दीप प्रज्जवलन के साथ गायत्री मंत्र गाकर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। विद्यालय में प्रथम उपस्थित अभिभावक अतिथि श्रीमती ममता सिंह तथा श्रीमती वंदना सुल्तानिया को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। नन्हे मुन्हे एल.के.जी. के बच्चों के द्वारा स्वागत गीत व न्त्य की प्रस्तुती दी गयी। इसी क्रम में यूकेजी के विद्यार्थियों को पहली कक्षा में अपग्रेड किया गया एवं उनको प्रमाण पत्र देकर तथा यूकेजी के बच्चों को उनके मातृशिक्षिका व प्री-प्रायमरी प्रभारी (श्रीमती अंजू चतुर्वेदी) द्वारा कक्षा पहली की शिक्षिका श्रीमती शीतल राठौर को सौंपा गया तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। अक्षिता राज व आरव अग्रवाल ने अपने तीन साल के अनुभव तथा प्रतिक्रिया सभी के साथ व्यक्त किया। प्री-प्रायमरी प्रभारी (श्रीमती अंजू चतुर्वेदी) ने साल भर बिताये हुये पलो को याद किया साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह, डायरेक्टर आलोक अग्रवाल के द्वारा विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया एवं ग्रेजुएशन हैट पहनाकर उन्हे सम्मानित किया गया। एलकेजी व नर्सरी के बच्चों ने भी उनके लिए नृत्य तथा गीत प्रस्तुत किया। उसके पश्चात प्री-प्रायमरी की समस्त शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियाॅ, उत्सव तथा खेलकुद प्रतियोगिता को पीपीटी द्वारा प्रदर्शित किया गया। विधिवत कार्यक्रम का सुसंचालन शिक्षिका सुश्री प्रीति बाला सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती शीतल राठौर द्वारा किया गया। अभिभावक श्रीमती कुसुम सिंहा और पार्वती राठौर ने विद्यालय तथा उनकी मातृशिक्षिका को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के अंत में साल भर मे हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को मेडल व प्रमाण प्रत्र से पुरस्कृत किया गया।

Back to top button