ब्राह्मण नारी नवचेतना मंच द्वारा बुजुर्गों को ठंड से बचाव के लिए कंबल एवं जूता मोजा सहित गर्मी के दिनों में पानी पीने के लिए भी दिया गया सामग्री।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::ब्राम्हण नारी नवचेतना मंच जांजगीर द्वारा खोखरा में जरूरतमंद बुजुर्गों को गर्म वस्त्र कम्बल का वितरण किया गया,मंच पिछले कई वर्षों से समाज हित एवम विभिन्न क्षेत्रों में जरूरत मन्दो का मदद करते आ रही है इसी कड़ी में 35 जरूरतमंद मन्द बुजुर्गों को कम्बल का वितरण किया गया इसके पहले साड़ी, स्कूली बच्चों को जूता मोजा, गर्मी के दिन में प्याऊ खोलना,मटका वितरण सामाजिक बच्चों का निःशुल्क उपनयन संस्कार वृक्षारोपण आदि कार्य किया गया है, नारी नवचेतना मंच समाज हित मे कार्य करने संकल्पित है
इसमें मंच की सभी सदस्यों का पूर्ण योगदान रहता है कम्बल वितरण में हमारे मंच से श्रीमती वीना शर्मा,नीरा शर्मा,सीता पांडेय, अलका शर्मा गीता मिश्र,निशा मिश्रा,आशा दुबे, बीना दुबे, जय श्री शर्मा,जयंती दुबे,किरण पांडेय,पूर्णिमा शर्मा,विद्योतमा गौरहा, प्राची पांडेय प्रियवंदा पांडेय,नीलू शर्मा, अनिता मिश्रा ,अनुराधा शुक्ला,किरण शुक्ला ,नम्रता शर्मा,जूही गौरहा शालिनी शर्मा मीनाक्षी शर्मा ,नीलू पांडेय आदि उपस्थित थे भीम बरेठ खोखरा का बुजुर्गों की उपस्थिति में विशेष सहयोग रहा