सक्ती

बैगलैश डे पर प्राथमिक शाला सकरेली बा में हो रहे विभिन्न आयोजन।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज सक्ती:::: :बच्चों में रचनात्मक एवम कलात्मक गतिविधि के विकास के लिए बैगलेश डे के उपलक्ष्य में शासकीय प्राथमिक शाला सकरेली बा में थाली सजाओ और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चे बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए बच्चों ने तरह तरह के फूल पत्ती मोती से थाली को सजाया गया कुछ बच्चों ने फूल से माला निर्माण किया ।इस प्रतियोगिता में 48 बच्चों ने भाग लिया जिसमें प्रथम रेखा बिंदिया कक्षा पांचवी द्वितीय गणेशी और पायल पांचवी तृतीय आनंद कक्षा तीसरी चौथा स्थान जानवी कक्षा तीसरी पांचवा स्थान महिमा शिवानी कक्षा 5वी छठवा स्थान में दीपा दूसरी कक्षा सातवा स्थान में ओमप्रकाश कक्षा चौथी श्रेणी में स्थान प्राप्त किए सभी प्रतिभागी और प्रथम द्वितीय तृतीय चौथा आदि श्रेणी में आने वाले बच्चो को पुरस्कार वितरण कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया गया । आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभिषेक सोनी नंदकिशोर नौरंगे हीरालाल कंवर सुनीता राठौर लता राठौर राज्यपाल पुरुस्कृत शिक्षक पुष्पेंद्र कुमार कश्यप शिक्षक शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय रहा।

Back to top button