बेमौसम बारिश,ओलावृष्टि के मद्देनजर उपार्जन केंद्रों में धान को बचाने सुनिश्चित करें पुरा व्यवस्था- कलेक्टर।
जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने मौसम विभाग का बारिश, ओलावृष्टि, के अनुमान के मद्देनजर धान उपार्जन और संग्रहण केंद्रों में रखे धान की सुरक्षा का समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने धान खरीदी से संबंधित सभी अधिकारियों को सोमवार को खरीदी केन्द्रों का भ्रमण कर धान की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।
जारी निर्देश में खाद्य विभाग, सहकारी केंद्रीय बैंक, जिला विपणन अधिकारी, उपपंजीयक सहकारी संस्थाएं, नोडल अधिकारियों, राजस्व अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कलेक्टर ने कहा है कि मौसम विभाग ने 26 दिसंबर से 29 दिसंबर के बीच देश के विभिन्न राज्यों में हवा में आद्रता बढ़ने, शीतलहर, हल्की बारिश, ओलावृष्टि की भविष्यवाणी की है। जिसका प्रभाव छत्तीसगढ़ में भी पड़ सकता है। उन्होंने मौसम विभाग की भविष्यवाणी को ध्यान में रखते हुए धान की स्टेकिंग को सुरक्षित ढंग से ढंकने, खरीदे गए धान का यथाशीघ्र जल्दी उठाव कराने, ऐसे उपार्जन केंद्र जहां चबूतरा नहीं है, वहां डेनेज की समुचित व्यवस्था करने आदि के संबंध में निर्देश दिए है।