बिलासपुर संभाग एवं कलेक्टर द्वारा प्रभारी अधिकारी अभिलेखागार शाखा मिला डॉ सुमित कुमार गर्ग को।
जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::जिले का गठन मई 1998 में बिलासपुर जिले से पृथक होकर हुआ था परंतु जांजगीर-चांपा जिले के राजस्व अभिलेख बिलासपुर जिले के अभिलेखागार में ही रह जाने के कारण जांजगीर चांपा जिले के प्रार्थीयो , आवेदकों को अपने शासकीय कार्यों को करवाने जैसे राजस्व अभिलेखों की नकल प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इस संबंध में बिलासपुर संभाग एवं कलेक्टर द्वारा प्रभारी अधिकारी अभिलेखागार शाखा डॉ सुमित कुमार गर्ग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार प्रभारी अधिकारी के नेतृत्व में इस कार्य हेतु जिला कार्यालय से दल का गठन किया गया था, 1 माह के अथक प्रयास, खोजबीन ,परिश्रम से जांजगीर चांपा जिले के राजस्व अभिलेख जैसे खसरा पाचशाला , B1 ,मिसल इत्यादि वापस लाने में सफलता प्राप्त की गई। इस दल में सदस्यों के रूप में मनीराम खांडेकर ,प्रेम सिंह सिदार, प्रमोद कुमार वर्मा ,श्रीमती सुनीता ध्रुव, सत्यनारायण राठौर ,लीला राम जोगी , राकेश कुमार केवर्त,अरविंद खांडे इत्यादि का सहयोग रहा इस अभियान में 1 माह के अथक परिश्रम व प्रयास से जांजगीर चांपा जिले के समस्त तहसीलों के राजस्व अभिलेख B1 ,खसरा पाचशाला , पुराने राजस्व प्रकरण ,मिसल अभिलेख ,अधिकार अभिलेख, निस्तार पत्रक इत्यादि 49 बस्तो के रूप में वापस प्राप्त किए गए।
इन अभिलेखों के वापस प्राप्त हो जाने से अब जिले के आवेदकों को राजस्व अभिलेखों की नकल प्राप्ति सुगम होगी तथा जाति प्रमाण पत्र बनवाने ,पुराने प्रकरणों की नकल प्राप्त करने में भी सुगमता होगी।