News

बिलासपुर में अपोलो समेत 128 अस्पताल को इस मामले में 7 दिन के मोहलत, नही तो होगा लाइसेंस निरस्त।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़:: जिले में संचालित 151 नर्सिंग होम में सिर्फ 23 ने ही नर्सिंग होम एक्ट के तहत अपना लाइसेंस नवीनीकरण कराया है। अपोलो अस्पताल समेत 128 अस्पताल ऐसे हैं, जो बार बार निर्देश के बाद भी अपना लाइसेंस अपडेट नहीं करा रहे हैं।

ऐसे में स्वास्थ्य विभाग इन अस्पताल के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने के लिए मजबूर हो गई हैं। ऐसे इन सभी अस्पताल को लाइसेंस अपडेट के लिए सात दिन का समय दिया गया है। इस अवधि में आनलाइन आवेदन नहीं करते हैं तो लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।

मालूम हो कि कोरोना काल होने की वजह से तमाम अस्पताल को नर्सिंग होम एक्ट के तहत लाइसेंस अपडेट कराने में छूट दे दिया गया था। नियमानुसार हर पांच साल में लाइसेंस अपडेट कराना होता है। पिछली बार अस्पतालों ने 2014 को लाइसेंस अपडेट कराया था, ऐसे सभी अस्पताल को 2019 में फिर से लाइसेंस अपडेट करा लेना था, लेकिन इसके बाद कोरोना महामारी का दौर चालू हो गया है।

ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने इन्हें छूट दे दी। लेकिन 2021 में फिर से मार्च तक लाइसेंस अपडेट के निर्देश दिए गए। लेकिन सिर्फ 23 अस्पताल ने लाइसेंस अपडेट कराया है। इसके बाद 128 अस्पताल ऐसे हैं, जो इसमे रुचि नहीं ले रहे हैं। जबकि विभाग द्वारा इसके लिए बार बार नोटिस जारी किया जा चुका है। लेकिन इसके बाद भी लाइसेंस अपडेट नहीं हो रहा है।

वहीं अब इसे गंभीरता से लिया जा रहा है, ऐसे में सभी निजी अस्पताल को एक सप्ताह का समय दिया गया है। इस दौरान सभी को आनलाइन अप्लाई करना है। जो अप्लाई नहीं करते हैं, उनका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।

Back to top button