News

बिजली विभाग के खिलाफ भाज्युमो ने बोला हल्ला।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा

भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश एवं जिला नेतृत्व के आह्वान पर शुक्रवार को भाजयुमो मंडल जांजगीर नैला द्वारा बिजली बिल की बढ़ती दरों औऱ सुरक्षा निधि के नाम पर अधिकतम पैसा वसूली के विरोध में प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में नगर मंडल जांजगीर नैला युवा मोर्चा के नेतृत्व में केरा रोड स्थित बिजली ऑफिस का घेराव किया गया। महंगाई के नाम से घिडयाली आंसू बहाने वाली कांग्रेस सरकार पीछे से आकर जनता की जेब से पैसा लूटने का काम कर रही है जो घोर निंदनीय है। इसके पहले बहुत कम समय के अंतराल में दो बार बिजली के दाम बढ़कर वैसे ही इन्होंने जनता को झटका दिया जा चुका है, और अब अधिभार के रूप में जनता को लूट रही है। इससे स्पष्ट होता है कि बिजली बिल हाफ भी अन्य वादे की तरह एक चुनावी वादा था। जनता के साथ ऐसा छल करना अक्षम्य अपराध है, जिसका जवाब वाले चुनाव में जनता देगी और इस विषय में राज्य सरकार अगर सुध लेकर व्यवस्था ठीक नहीं करेगी तो आंदोलन के अन्य उग्र रास्ते तय किया जाएगा। दरअसल छत्तीसगढ़ में लगातार बिजली बिल की बेतहाशा वृद्धि के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा विभिन्न चरणों में बिजली बिल को लेकर आंदोलन कर रही है। इसी तारतम्य में नगर मंडल्‍ा जांजगीर नैला युवा मोर्चा द्वारा रैली निकाली गई और नारेबाजी करते हुए बिजली ऑफिस का घेराव किया। जहां विरोध स्वरूप बिजली बिल जलाकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कांग्रेस सरकार के खिलाफ़ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जमकर विरोध किया। इस अवसर पर मुख्‍य रूप से जांजगीर चाम्‍पा के भाजपा के जिलाध्‍याक्ष गुलाब चंदेल, प्रदेश सोसल मिडिया प्रभारी प्रशांत सिंह ठाकुर, भाजपा जिला उपाध्‍यक्ष विवेका गोपाल, भाजयुमो जिलाध्‍याक्ष मुकेश जयसवाल, भाजपा मंडल अध्‍यक्ष अशुतोश गोस्‍वामी, भाजयुमो नगर अध्‍यक्ष दिनेश राठौर, सोनू यादव/गोलू दूबे भाजयुमो नगर महामंञी, मोतीलाल डहरिया, शैलेंद्र पांडे, अजीत गढ़वाल, प्रदीप राठौर, प्रकाश मिंटू कहरा, छत्रपाल विजय, छवि कश्यप, राहुल सेन, शैलेंद्र किरण, शैल राठौर, योगेश चौरसिया, डाकेश्वर कश्यप, गज्जू कर्ष, शिव चमन ठाकुर, सतीश शर्मा, नरेंद्र कौशिक ,कार्तिक राम, हरि सोनवानी, विजय सारथी, मुन्ना सारथी, दिलीप सारथी, राजेश साहू, महेंद्र कश्यप, बुधराम कश्यप, दिलीप कश्यप, एवं भाजपा के समस्‍त कार्यकर्ता उपस्थित

Back to top button