News
बलौदा ब्लॉक के ग्राम शनिचरा में दो मुंह वाला सांप बना कौतूहल।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा:: बलौदा ब्लाक के ग्राम शनिचरा में पिछले दिनों शुरुआती बारिश में एक ग्रामीण के घर दो मुंह साप निकला दो देखने में तकरीबन एक फिट का था ।इसे देखने ग्रामीणों की भीड़ जुट गई जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने इसका पुजा भी किया । ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा साप बहुत कम दिखाई देता है । ग्रामीण में लोग इस प्रजाजि के सांप को मुसलेड़ी कहते हैं । वहीं इसकी जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग को दिए ।
बताया जा रहा हैं कि इस प्रजाति के सांप जहरीला नहीं होता हैं और इसका भोजन मेंढ़क , छोटे मोटे कीड़े वहीं ये छोटे पशु जैसे कि बकरी , गाय इन सभी की थन से मुंह लगाकर दूध पी लेता है ।
इस प्रजाति के सांप का वैज्ञानिक नाम इंडियन संड बोएभी कहां जाता है ।